टाटा स्टील : मैटरन‍िटी लीव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी महिला कर्मी, यह बाध्यता भी खत्म

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत महिलाओं को मिलनेवाले मैटरन‍िटी और मिसकरेज लीव के आवेदन की प्रक्रिया को और आसान और सरल बनाने का फैसला लिया है। टाटा स्टील की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि महिला कर्मियों को मेटरन‍िटी लीव, मेटरन‍िटी लीव के एक्सटेंशन और मिसकरेज लीव के लिए फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।

इन छुटि्टयों के लिए महिलाओं को अब सैप के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वे ऑनलाइन आवेदन के साथ ही डॉक्टर के सर्टिफिकेट को अपलोड कर सकती हैं। यहां बता दें कि पहले इन छुटि्टयों के लिए महिलाओं को फिजिकल आवेदन करना होता था। यही नहीं, कंपनी ने इस शर्त को भी हटा दिया है कि कंपनी डॉक्टर के सर्टिफिकेशन के बाद ही यह छुट्‌टी मिलेगी।

अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि इन छुटि्टयों के लिए कंपनी के डॉक्टर का सर्टिफिकेशन जरूरी नहीं है। बाहर के डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी छुट्‌टी के लिए मान्य होगा। यही नहीं छुट्‌टी के फॉर्म पर अब मैनुअल सिग्नेचर करने की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। रिपोर्टिंग मैनेजर के अप्रूवल के बाद यह छुट्‌टी दे दी जायेगी।