निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के वाट्सएप चैट से बढ़ सकती है रांची डीसी की परेशानी, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के वाट्सएप चैट से रांची डीसी छवि रंजन भी खनन लीज प्रकरण मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। पूजा सिंघल ने अगस्त 2021 में खनन विभाग का चार्ज लिया। पत्थर खदान पट्टा देने में खनन विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है। सारी जिम्मेदारी डीसी की होती है।

डीसी की रजामंदी के बाद ही खनन पट्टा मिल सकता है। जैसा कि सीएम हेमंत सोरेने के साथ हुआ। रांची डीएमओ ने 10 जून 2021 को पट्टा जारी किया, जिसे स्वीकृति 30 जुलाई 2021 को दी गयी। जारी लाइसेंस को रद्द करने की प्रकिया शुरू हुई, तो पूजा सिंघल की भूमिका नजर आ रही है। ईडी जांच में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मोबाइल से कई गोपनीय जानकारी मिली है। ईडी जांच में वाट्सएप चैट में लीज कैंसिल करने का ड्राफ्ट भी मिला है।

पूजा सिंघल को 4 अगस्त 2021 को खान सचिव का प्रभार मिला था। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का मोबाइल ईडी ने जब्त कर केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला दिल्ली भेजा था। मोबाइल की जांच संबंधित रिपोर्ट मिलने के बाद नये-नये खुलासे हो रहे हैं।