रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की ओर से ली गई 11वीं की गणित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने वाले छात्र को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र का नाम डी विनय उत्पल है। वह बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के पाथुरिया का रहने वाला है।
फिलहाल वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र भी है। सीआईडी की साइबर अपराध थाने की पुलिस ने उसे गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा स्थित सरना टोली से गिरफ्तार किया है।
उसके पास से प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल व लैपटाप को बरामद किया गया। इसके अलावा वाट्सएप, यू-ट्यूब व टेलीग्राम पर प्रश्न पत्र लीक करने सबंधित बातचीत व वीडियो को भी जब्त किया गया।