सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डीसी और एसपी ने भी लगाए शॉट

खेल
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज ललित नारायण स्टेडियम में 16 मई से हुआ। जिला प्रशासन की पहल पर इसका आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे। उन्‍होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच गावस्कर इलेवन और अजहरुद्दीन इलेवन के बीच खेला गया।

युवाओं में आपसी सद्भाव बढ़ाना

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सद्भावना मंच का गठन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। इसके द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के सभी समुदाय के युवाओं को एक मंच में लाने का कार्य किया गया है। आज इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में आपसी सद्भाव बढ़ाना है। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले महीनों में भी विभिन्न आयोजन सद्भावना मंच के जरिये किये जायेंगे।

आठ टीमें ले रही है हिस्‍सा

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रहीं हैं। समें सभी प्रखंडों की टीमें शामिल है। इन टीमों में गावस्कर इलेवन, अजहरूद्दीन इलेवन, जहीर खान इलेवन, द्रविड़ इलेवन, तेंदुलकर इलेवन, मुस्ताक अली इलेवन, कपिल देव इलेवन और मो कैफ इलेवन हैं। फाइनल मैच 22 मई को ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप टीमों के बीच ललित नारायण स्टेडियम में ही अपराह्न 4 बजे से होगा। सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे।

ये है लीग मैचों की तारीख

17.05.2022 को

ग्रुप ए : जहीर खान इलेवन Vs द्रविड़ इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : मुस्ताक अली इलेवन Vs मो कैफ इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

18.05.2022 को

ग्रुप ए : गावस्कर इलेवन Vs जहीर खान, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : तेंदुलकर इलेवन Vs मुस्ताक अली, अपराह्न 4 बजे से।

19.05.2022 को

ग्रुप ए : द्रविड़ इलेवन Vs अजहरूद्दीन इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : मो कैफ इलेवन Vs कपिलदेव इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

20.05.2022 को

ग्रुप ए : गावस्कर इलेवन Vs द्रविड़ इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : तेंदुलकर इलेवन Vs मो0 कैफ इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

21.05.2022 को

ग्रुप ए : अजहरूद्दीन इलेवन Vs जहीर खान इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : कपिलदेव इलेवन Vs मुस्ताक अली इलेवन, अपराह्न 4 बजे से