झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटी, जान लें नया दाम

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी कर दी है। नया रेट जारी कर दिये हैं। यह कीमत रविवार यानी 22 मई की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।

कीमत घटने के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इसी तरह डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इनकी कीमत में क्रमश: 8.87 और 7.37 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।