नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तिरंगे झंडे के ऊपर नमाज अदा करने के आरोप में असम के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
नागालैंड के दीमापुर का रहने वाला मोहम्मद तारिक अजीज 7 मई को फ्लाइट नंबर 6E24 के जरिए दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। जिसे अगले दिन 8 मई की फ्लाइट से असम जाना था। दिल्ली एयरपोर्ट पर जब CISF के जवानों ने देखा कि मोहम्मद तारिक अजीज, नेशनल फ्लैग को जमीन पर फैला कर उस पर नमाज पढ़ रहा है।
ये देखते ही वहां पर मौजूद सभी लोग अलर्ट हो गए। इसके बाद CISF ने तारिक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे अपनी हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस और CISF ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में साफ देखा कि मोहम्मद तारिक अजीज डी-बोर्डिंग गेट नंबर 1 से 3 के बीच में फ्लोर पर नेशनल फ्लैग को फैलाकर उस पर खड़े होकर नमाज पढ़ रहा था।
दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद और CISF की शिकायत पर मोहम्मद तारिक अजीज के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।