गुजरात। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को होने वाला क्रिकेट महालीग का फाइनल मुकाबला देखने जा सकते हैं। फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान के बीच होना है।
गुजरात में इसी साल होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। मोदी ने आज सुबह सरदार पटेल सेवा समाज की ओर से बनाए गए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।