नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के नये सीएमडी ओम प्रकाश सिंह होंगे। कोयला मंत्रालय की सर्च कमेटी ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे। सिंह को वर्तमान में एमसीएल में ही निदेशक (तकनीकी) के तौर पर कार्यरत बताया गया है।
कोयला मंत्रालय की सर्च कमेटी ने इस पद के लिए बुधवार को इंटरव्यू किया था। इसमें ओम प्रकाश सिंह सहित 11 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इंटरव्यू देने वालों में कोल इंडिया के डीटी सहित कोयला और गैर कोयला दोनों कंपनियों के अधिकारी थे।
इसमें एमसीएल के डीपी केशव राव, कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी, कोल इंडिया के ईडी एके सामंतराय, ईडी (सीएसआर) बी श्रीराम, डब्ल्यूसीएल के डीटी एके सिंह और जेपी द्विवेदी, एनएल सीआईएल के जीएम जेसी मजूमदार, रेलवे मंत्रालय के चीफ कमर्शियल मैनेजर जेएस बिंद्रा, टाटा स्टील के हेड (बीपीई) गणेश चतुर्वेदी, लिबर्टी स्टील ग्रुप के रॉय मैटेरियल हेड प्रशांत गोयल भी शामिल थे।