रांची। झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि निलंबित आईएए पूजा सिंघल के मोबाइल से मुख्यमंत्री की माइनिंग लीज का ड्राफ्ट बरामद किया गया है। सांसद ने यह जानकारी ट्विट कर दी है।
भाजपा सांसद ने अपने ट्विट में कहा है, ‘सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल के मोबाइल से मुख्यमंत्री जी के माइनिंग लीज का ड्राफ्ट बरामद हुआ। इसका मतलब यह कि पूजा सिंघल ने ही मुख्यमंत्री जी को माइन्स दिया। पोल खोल जारी।‘
जानकारी हो कि पिछले दिनों पूजा सिंघल और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया। इसके बाद से उनसे, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार से लगातार पूछताछ हो रही है। कई जिलों के खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ की जा रही है।