कभी नहीं देखा होगा इस सिच्‍यूएशन में ऐसा डांस, देखें वीडियो

देश वायरल
Spread the love

आम तौर पर डांस के लिए एक खास मौका होता है। शादी, पार्टी सहित अन्‍य समारोह में डांस होता है।

खेल के मैदान में चहेते खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन करने पर आम तौर पर फैंस डांस करते नजर आते हैं। क्रिकेट में फैंस के साथ चियर्स लीडर भी नाचती नजर आती है।

हालांकि इस वायरल वीडियो में डांस ऐसे सिच्‍चूएशन में किया गया है कि लोगों भी दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। इसे वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं।

यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के जंगलों में स्थित एक गांव का है। यहां लोग क्रिकेट खेलते हुए डांस कर रहे हैं।