नई दिल्ली। प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि नीट पीजी परीक्षा स्थगित नहीं हुई है। वह अपने निर्धारित कार्यक्रम 21 मई को ही होगी। PIB ने परीक्षा रद्द होने के नोटिस को फर्जी करार दिया है।
इसमें कहा गया था कि परीक्षा की नई तारीख 9 जुलाई को तय की गई है। मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि नीट पीजी परीक्षा अब 9 मई के बजाय 9 जुलाई को होगी। इसके बाद ही प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो ने परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंज (NBEMS) ने भी उसके नाम से परीक्षा के बारे में फैलाई जा रही इस तरह की भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने को कहा है।