महाराष्ट्र : कई जगहों पर मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा, राज ठाकरे को नोटिस

Uncategorized
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बावजूद कुछ इलाकों से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया है। इस विवाद के बीच पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है। ऐसे में ठाकरे की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

मुंबई के कांदिवली में चारकोप में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठीक अजान के समय अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ चलाया। राज ठाकरे द्वारा अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ें जाने की चेतावनी के बाद पुलिस की तरफ से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर हिरासत में लिया गया है। मनसे कार्यकर्ता नितिन नाइक, प्रवीण हंगे और शरद दिघे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई की समयसीमा मनसे अध्यक्ष ने दिया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य अल्टीमेटम से नहीं चलता और यहां कानून का शासन है.