JSSC ने 10वीं के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, वेतन 81 हजार रुपये प्रतिमाह

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। ​​झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए योग्‍यता 10वीं पास है। वेतनमान 81 हजार रुपये प्रति माह तक है। आवेदन ऑनलाइन भरा जाना है।

आयोग द्वारा 991 सब डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा (प्रासंगिक अनुशासन) पास है।

आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष है। इसका वेतनमान 19,900 से 81,100 (स्तर-2 से स्तर-4) प्रतिमाह है। चयन के बाद झारखंड होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए के लिए आवेदन शुल्‍क 50 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है।

इच्छुक उम्मीदवार JSSC की वेबसाइट www.jssc.nic.in के माध्यम से 20 मई से 19 जून, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 20 मई 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 जून 2022

परीक्षा की अंतिम तिथि : 26 जून 2022

संपादन विकल्प की अंतिम तिथि : 26 से 30 जून 2022