IAS पूजा सिंघल प्रकरण : झामुमो के पूर्व कोषाध्‍यक्ष भी बनेंगे सरकारी गवाह!

झारखंड
Spread the love

रांची। आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में परत-दर-परत खुलने के साथ ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब ईडी ने इस मामले में झामुमो के पूर्व कोषाध्‍यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने संकेत दिया है कि रवि केजरीवाल सरकारी गवाह बन सकते हैं।

जानकारी हो कि पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से झामुमो रवि केजरीवाल को छह साल के लिए निष्‍कासित कर चुका हे। ईडी द्वारा उससे पूछताछ करने और उसके सरकारी गवाह बनने की बात सामने आने पर झामुमो के कई बड़े नेताओं की सांसें फूलने लगी है। वह कई राज उगल सकते हैं।

गोड्डा सांसद ने एक ट्व‍िट कर रवि केजरीवाल के बारे में जानकारी दी गई है। उन्‍होंने लिखा है, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष व माननीय अमित भैया को रॉंची का रास्ता दिखाने वाले रवि केजरीवाल जी कहीं सरकारी गवाह तो नहीं बन गए? राज़दार का राज उगलना कहीं महँगा तो नहीं पड़ेगा? इंतज़ार का मज़ा ही कुछ और है।‘

इससे पहले डॉ दूबे ने पूजा सिंघल और उसके पति के भी सरकारी गवाह बनने के संकेत ट्व‍िट के माध्‍यम से दिया था। इस बारे में उन्‍होंने लिखा था, ‘क्या पूजा सिंघल व उनके पति सरकारी गवाह बनना चाहते हैं?’