बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर पर किया डिनर, निकाले जा रहे सियासी मायने

देश
Spread the love

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बीती रात उन्होंने बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के घर पर जाकर डिनर किया। इस डिनर पार्टी के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि गांगुली ने पहले ही कह दिया था कि ये मुलाकात राजनीतिक नहीं है।

बकौल गांगुली, मैं शाह को एक दशक से अधिक समय से जानता हूं और कई बार मिल भी चुका हूं। ये एक शिष्टाचार भेंट है। गृह मंत्री गांगुली के घर अंगरक्षकों से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे। शाह को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इस मुलाकात से पहले गांगुली ने पत्रकारों को कहा कि उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं। ये एक पुराना जुड़ाव है।