नि:शुल्क शिविर 100 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा और प्रॉमिस हेल्थ केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 24 मई को किया गया। यह रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक चला। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, होमोग्लोबिन, थाइराइड की नि:शुल्क जांच कराई। इसके संयोजक विमल अग्रवाल और तरुण अग्रवाल थे।

जांच शिविर में डॉक्टर ने तनावमुक्त रहने के टिप्‍स दिए। शुगर संबंधी बीमारियों से निजात पाने की जानकारी दी। हाइपरटेंशन के मरीजों के लाइफस्टाइल के बारे में बताया। बीपी, शुगर, वेट, स्ट्रेस फ्री लाइफ और हाइपरटेंशन की समस्याओं के बारे में डॉक्टर ने सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि शरीर को स्वास्थ्य रकने के लिए आहार, व्यायाम और वजन नियंत्रण करना बहुत जरूरी है।

इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले,आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपरोक्त जानकारी मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,अमित सेठी, सिद्धांत तोदी, आशीष अग्रवाल,सैंकी राइका आदि मौजूद थे।