बच्चे को बचाने के लिए पांच लोग तालाब में डूबे, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई के नजदीक ठाणे के डोंबिवली में एक ही परिवार के 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से सभी मृतकों के शव निकाले गए।

गांव वालों के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब पानी की किल्लत के कारण परिवार के लोग पास के तालाब में कपड़े धोने के लिए गए थे। उसी दौरान जब महिलाएं तालाब पर कपड़े धो रही थी। तभी उनके परिवार का एक बच्चा अचानक तालाब में गिर गया। तब उस बच्चे को बचाने के लिए एक-एक करके सभी लोग तालाब में कूद पड़े। एक दूसरे को बचाने की कोशिश में एक ही परिवार के 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला और उसकी बहू तालाब के पास कपड़े धो रहे थे। तब पास में बैठा हुआ एक बच्चा अचानक फिसलकर तालाब के गहरे पानी में गिर गया और डूबने लगा।

वहां मौजूद परिवार के बाकी चार लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन इस कोशिश में सभी एक-एक कर डूब गए। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है।