गया। गया में अपराधियों ने बेखौफ होकर तांडव किया। जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर एक गिरोह ने पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया। अपराधियों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया और पास खड़ी स्कूल बस और बाइक को भी फूंक डाला।
करीब आधा दर्जन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। विवाद पेट्रोल भराने के बाद पैसे को लेकर हुआ। बाइक की टंकी फुल कराने के बाद बदमाश ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस दौरान हथियार का भय भी दिखाया गया। पंपकर्मी ने रुपए मांगे, तो उल्टे रंगदारी की मांग बदमाश ने कर दी। खुद को एक गिरोह का सदस्य भी बताया।
इसकी सूचना पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को दे दी। उस समय अपराधी वहां से चले गए। लेकिन फिर थोड़ी देर बाद आ धमके। अपराधियों के मचाये इस उत्पात के बाद देखते ही देखते पेट्रोल पंप धू-धू कर जलने लगा। अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहे और बेखौफ होकर भाग निकले।