मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर के पिपल्याराव में रहने वाली फैशन डिजाइनर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती की मां ने इस मामले में आरोप लगाया है कि एक लड़का उसे परेशान करता था। उससे मिलकर आने के बाद से वह तनाव में थी।
पुलिस के मुताबिक, युवती ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। वह इंदौर के एक शोरुम में नौकरी करती थी। लगभग एक महीने से उसे मालवीय नगर का रहने वाला विशाल परेशान कर रहा था। इसीलिए उसने नौकरी छोड़ दी थी और घर पर ही रहने लगी थी। इस बारे में युवती के पिता ने बताया कि परिवार की शादी में उसकी मुलाक़ात विशाल से हुई थी। इसके बाद विशाल ने युवती से दोस्ती और शादी का प्रस्ताव रखा। युवती के मना करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।
विशाल उसे धमकी दे रहा था कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगा। युवती की मां ने बताया कि वह उसे धमकाता था, मेरे पास रिवाल्वर है, तेरी मां-नानी घर में अकेली रहती हैं, दोनों को मार डालूंगा। पुलिस को इस मामले में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।