मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लिए मदर्स डे काफी खुशियों भर रहा. वे अपनी बेटी मालती इस दिन अस्पताल से घर ले आए. जिसके बाद प्रियंका ने एक लंबा मैसेज पोस्ट करते हुए कहा है कि उनकी बेटी समय से पहले पैदा हुई थी और 100 दिनों से ICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में थी. गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने इस साल जनवरी में सेरोगेसी के जरिए अपनी बेटी को जन्म किया है.
हालांकि, उन्होंने बेटी के नाम का भी खुलासा नहीं किया था, लेकिन मीडिया को पता चल गया कि उनकी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा गया है. वहीं, अब प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार बेटी की तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की है. हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. तस्वीर में उन्हें बेटी को गोद में उठाए देखा जा सकता है.
तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,”इस मदर्स डे पर पिछले कुछ महीनों और खुशियों को महसूस कर सकते हैं, जिसे अब हम जानते हैं, जिसे कई सारे लोगों ने भी अनुभव किया है. एनआईसीयू में 100 से ज्यादा दिनों के बाद, हमारी नन्ही बेटी आखिरकार घर आ गई है.”
देखें पोस्ट