- रोजा में रहकर गरीबों के बीच जाकात के तौर पर बांटी नकद राशि
धनबाद। समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों ने मजदूर दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने जरूरतमंदों को भोजन कराया। मौके पर 160 से अधिक जरूरतमंदों को पुड़ी, सब्जी, बुंदिया खिलाया गया।
भोजन कावेरी सरकार, प्रभारी (अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय) और स्वर्गीय रामाकांत लाल कर्ण के पुत्र मिथिलेश लाल कर्ण और कर्ण परिवार डोनेट किया था। रोजा में रहकर मोहम्मद नसरुद्दीन खान उर्फ मुन्ना ने गरीबों के बीच जाकात के तौर पर नकद राशि बांटी। वह संस्था के ट्रांसपोर्टर हेड हैं।

कार्यक्रम में प्रभाष चंद्र अध्यक्ष, राबिन चटर्जी, नीलकमल खवास, दीपांकर बनर्जी, संजय सजावट, दिलीप कुमार चौधरी, रिपु दामन, राजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार, अजय कुमार चौधरी और शंभूनाथ राम ने हिस्सा लिया।