आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के सेन्हा प्रखंड में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अंचल अधिकारी ने कोराम्बे क्षेत्र से पत्थर लोडेड एक ट्रैक्टर जब्त किया। खनन विभाग को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उसे थाना को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक सेन्हा अंचल क्षेत्र से अवैध पत्थर उत्खनन की सूचना अंचल अधिकारी विजय कुमार को मिली थी। इसके बाद शनिवार अहले सुबह अंचल अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक पत्थर लोडेड ट्रैक्टर को कोराम्बे क्षेत्र से जब्त किया। खनन विभाग को सूचना देते हुए ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक अंचल के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर बिना लीज के पत्थर उत्खनन कार्य चल रहा है। इस सूचना पर अंचल अधिकारी ने छापेमारी की। पत्थर लोड कर ढुलाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि सरकार एवं विभाग के निर्देश पर अवैध बालू एवं पत्थर उत्खनन के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी।
अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाये चुके है। इस दौरान पकड़े गये लोगों पर झारखंड राज्य खनिज संपदा चोरी के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।