मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के दिए निर्देश, देखकर समझ जाएंगे पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्‍यमंत्री ने एक वीडियो पर संज्ञान लिया है। उन्‍होंने इस मामले में जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पूरा मामला पाकुड़ का बताया जा रहा है।

इस वीडियो को गोड्डा कॉलेज की सहायक प्राध्‍यापिका रजनी मुरमू ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्‍होंने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मंत्री आलमगीर आलम को भी इसे टैग किया है।

सहायक प्राध्‍यापिका ने अपने ट्व‍िट में लिखा है, ‘एक लड़का एक आदिवासी लड़की को बुरी तरह से मार रहा है और दूसरे लड़के इसकी विडियो बना रहे हैं. लड़की St Stanislaus H S hathimara पाकुड़ में पढ़ती है और लड़का रोलामारा  गाँव, महेशपुर ब्लॉक, पाकुड़ जिले का है. आदिवासी महिलाओं pr लगातार  हिसंक विडियो  होते हैं @Alamgircongress’

इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्‍होंने ट्व‍िट कर लिखा, ‘@pakurpolice कृपया उक्त मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाई करते हुए सूचित करें।

@dcpakur

@JharkhandPolice’