कश्मीर। जम्मू-कश्मीर सीमा से लगे सांबा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। BSF के जवानों ने यहां एक संदिग्ध सुरंग का पता लगाया है। कल शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवान गश्त कर रहे थे तभी यह संदिग्ध सुरंग पकड़ी गई।
बीएसएफ (जम्मू) के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने संदिग्ध सुरंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि अंधेरे के कारण आगे की खोज नहीं की जा सकी। सुबह रोशनी में विस्तृत खोज की जाएगी। बीएसएफ के आईजी डीके बूरा ने कहा कि डेढ़ साल से भी कम समय में खोजी गई ये पांचवीं सुरंग है।