रांची। झारखंड के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने फिर बम फोड़ा है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का तीसरा विकेट गिरने की तैयारी में है।
आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों पर ईडी की दबिश के बाद से ही डॉ दूबे लगातार नए-नए खुलासे कर रहे हैं। अपने ट्विट के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हैं।
इस क्रम में उन्होंने रविवार को ट्विट कर नया खुलासा किया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है, ‘झारखंड माल मुद्रा पार्टी यानि JMM का तीसरा विकेट भी गिरने की तैयारी में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी व उनके भाई बसंत सोरेन जी के माइनिंग लीज़ में सदस्यता ख़त्म होने के साथ ही अब चुनाव आयोग ने मंत्री मिथलेश ठाकुर जी की भी सदस्यता ख़त्म करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।‘