रांची। आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में पूछताछ का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही नए खुलासे भी हो रहे हैं। ईडी ने इस मामले में झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी पूछताछ की गई। इसके अलावा कई जिलों के खनन पदाधिकारी को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इस बीच गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने दावा किया है कि रवि केजरीवाल ने पूछताछ में कई कंपनियों का जिक्र किया है। उन कंपनियों के अकाउंट में 15 सौ करोड़ रुपये जमा है। इसकी जानकारी सांसद ने ट्विट कर दी है।
सांसद ने ट्विट में लिखा है, ‘पत्रकारों से मिली जानकारी के अनुसार रवि केजरीवाल जी ने जिन कंपनियों का ज़िक्र किया है उसके बैंक अकाउंट के अनुसार लगभग १५०० करोड़ इन कंपनी में जमा है जो कालाधन है। जानकारी के अनुसार कंपनी कोई व्यापार नहीं करती, केवल काले को सफ़ेद’