बड़ी खबरः एमपी/एमएलए कोर्ट ने साधु यादव को सुनाई तीन साल की सजा, जानें पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर यह है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले साधु यादव को एमपी एमएलए कोर्ट ने सोमवार को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में यह सजा सुनाई है। वहीं इस सजा के बाद पटना सिविल कोर्ट ने साधू यादव को प्रोविजनल बेल दे दी है।

यहां बता दें कि साधु यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई हैं। लालू-राबड़ी के शासन काल में साधु की तूती बोलती थी। वे राजद के टिकट पर विधान परिषद सदस्य और विधायक भी रह चुके हैं। साल 2004 के लोकसभा चुनाव में साधु यादव गोपालगंज सीट से आरजेडी के सांसद भी रहे हैं।