पटना। बड़ी खबर बिहार से आयी है, जहां बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है। गिरफ्तार होने वाले में बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह, कॉलेज के व्याख्याता सह एग्जामिनेशन कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और प्रोफेसर सहायक सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय शामिल हैं।
यहां बता दें कि बीपीएससी आरा का वीर कुंवर सिंह कॉलेज ही वह सेंटर था, जहां से सबसे पहले प्रश्न पत्र लीक की खबर सामने आई थी। इसके बाद से लगातार इस मामले की जांच चल रही है। आर्थिक अपराध इकाई नये कॉलेज से जुड़े लोगों पर नकेल कस रखी थी। इनको पूछताछ के लिये बुलाया गया था। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।