जमुई। जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र की सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित अजय डैम में रविवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। मृत बच्चों में एक सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी मुरारी पांडेय का दस वर्षीय पुत्र प्रियांशु पांडेय है।
वहीं दो अन्य बच्चे बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी संजय पांडेय का 15 वर्षीय पुत्र सौरव पांडेय और स्व. नवीन पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पांडेय हैं। मृतक शिवम और सौरव पांडेय के पिता दोनों सगे भाई हैं। साथ ही दोनों गम्हारिया निवासी मुरारी पांडेय के साले हैं।
परिजनों ने बताया कि गम्हरिया निवासी मुरारी पांडेय के किसी संबंधी के घर गिरिडीह में शादी थी। उसी शादी समारोह में शामिल होकर संजय पांडेय, नवीन पांडेय, मुरारी पांडेय के बच्चे और अन्य लोग गम्हरिया लौटे थे। एक साथ तीन बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।