कश्मीर। भारतीय सेना ने आतंकियों की गोलियों का सामना करने के लिए और अधिक आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया है। कश्मीर घाटी में कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान ऐसी आर्मर पियर्सिंग बुलेट का प्रयोग किया, जिन्होंने जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदा दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये गोलियां अफगानिस्तान में बचे हुए अमेरिकी हथियारों का हिस्सा हैं, जो कि आतंकवादियों तक पहुंचाई गई हैं। इन बुलेट से बचने के लिए सेना के जवानों के लिए आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट के ऑर्डर दिए गए हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हम अब तक लेवल 3 जैकेट का उपयोग कर रहे थे और जल्द ही लेवल 4 जैकेट मिल जाएंगे।