विधानसभा के प्रदर्शन में अकेले पड़े अखिलेश, आजम खान-राजभर और शिवपाल ने बनाई दूरी

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए सपा नेता आजम खान की उस वक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी साफ झलक रही थी जब वे सोमवार को विधायक पद की शपथ लेने आए। कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से दूरी बनाए रखी।

आजम विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बजाय रामपुर लौट गए। जबकि उनकी कुर्सी सदन में अखिलेश के बगल में लगी थी। वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से लेकर शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के विधायक विधानसभा की कार्यवाही में मौजूद तो रहे, लेकिन योगी सरकार के खिलाफ सदन में सपा के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में पार्टी विधायक और विधान परिषद सदस्यों ने किसानों को सस्ती बिजली, विपक्ष के लोगों पर झूठे मुकदमे न लगाने, शिक्षा और सिंचाई सस्ती करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सपा के साथ आरएलडी विधायक तो रहे, लेकिन ओम प्रकाश राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।

वहीं सपा टिकट पर विधायक बने शिवपाल यादव भी अलग-थलग दिखाई दिए अखिलेश यादव से दूरी बनाते हुए वे प्रदर्शन में भी शामिल नहीं हुए। आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी सोमवार विधायक पद की शपथ ली। वह आजम की तरह रामपुर तो नहीं लौटे लेकिन सदन में चुपचाप बैठे रहे।