भीलवाड़ा। राजस्थान के जोधपुर के बाद भीलवाड़ा शहर में अब माहौल गरम होने लगा है। भीलवाड़ा शहर के सांगानेर में बुधवार देर रात दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। उसके बाद बाइक जलाने की घटना से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गई। दोनों घायलों को भीलवाड़ा की महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत ठीक है।
सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी। शुरुआत में कुछ लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध कर रहे थे। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था और सांगानेर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया। सांगानेर कस्बा संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में पुलिस की अतिरिक्त टीम को तैनात किया गया।