
पाकिस्तान। पाकिस्तान के पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने सिख समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मारे गए लोगों की पहचान कुलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई है.
स्थानीय पुलिस ने कहा कि ये दोनों दुकानदार थे जो सरबंद इलाके के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचते थे. हमलावर बाइक पर सवार हो कर आए थे. गोली मारते ही दोनों फरार हो गए.
अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर इस हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे है. ये ऐसे वीडियो हैं जो किसी को भी विचलित कर सकती है.