एसबीआई की इस शाखा से दिनदहाड़े 16 लाख की लूट

अपराध देश बिहार
Spread the love

गया। गया जिले के नक्सल प्रभावित टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के गुरारू बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गुरुवार को हथियारों से लैस लुटेरों ने डाका डाला और वहां से करीब 16 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी पाते ही गुरारू, परैया व गुरुआ सहित अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची। वहीं अपराधियों के भागनेवाली दिशा में छापेमारी शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक के मैनेजर जयंत कुमार हैं। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक खुलने के कुछ देर बाद हथियारों से लैस कई युवक बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। फिर अपराधी बैंक में रखे करीब 16 लाख रुपए लूटे और बड़े ही आराम से भाग निकले।

घटना की जानकारी पाते ही स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर अभय कुमार गया शहर से अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गुरारू के लिए निकल पड़े। वहीं एसएसपी हरप्रीत कौर ने घटनास्थल का मुआयना करने व लुटेरों की धर-पकड़ को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार को भेजा।