मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर आईं 12 स्टूडेंट्स, क्लास में एंट्री करने से रोका तो गई…

अन्य राज्य देश
Spread the love

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। मैंगलोर यूनिवर्सिटी में आज यानी शनिवार को 12 छात्राएं हिजाब पहनकर कैंपस पहुंची। इन छात्राओं को क्लास में एंट्री करने से रोक दिया गया। मामला बढ़ने पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनसूया राय ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी बात पर अड़ी रहीं।

लिहाजा छात्राओं को क्लासरूम में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद जब वह लाइब्रेरी में पहुंची तो वहां भी उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया। जब छात्राओं को प्रवेश देने से इनकार कर दिया गय़ा तो वह अपने घर लौट गईं।  

कुलपति डॉ. सुब्रमण्य यदापदिथया ने कहा कि कॉलेज विकास समिति की बैठक में तय हुआ था कि छात्राओ को हिजाब नहीं पहनने दिया जाएगा। हालांकि वह कॉलेज परिसर में हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन जब वह क्लास रूम या फिर लाइब्रेरी में जाएंगी तो उन्हें हिजाब हटाना होगा।