अमेरिका। चुटीले अंदाज में कहें तो प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर जितनी भारी भरकम धनराशि में खरीद लिया है। जी हां, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर के मालिक बन गए हैं।
मस्क के ऑफर को कंपनी ने स्वीकार कर लिया है। डील होने के साथ ही सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी की कीमत 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगाई गई है जो कुल 44 अरब डॉलर होगी।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर है। उनकी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में है। वे स्पेसएक्स के भी मालिक हैं।