रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए भारत ने क्या किया? जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री से पूछा गया सवाल, जानें क्या बोले

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक सवाल पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध के दौरान कई बार पुतिन से बात की और रूस को युद्ध से बाहर निकलने के लिए कहा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से पूछा गया था कि क्या रूस के यूक्रेन पर हमले को बंद करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मॉस्को पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा। जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के बूचा में जो हुआ, उसके खिलाफ मोदी की प्रतिक्रिया काफी मजबूती से सामने आई।ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हर कोई रूस के साथ भारत के दशकों पुराने ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान करता है।