अमेरिका। यूक्रेन पर हमले के लिए अमेरिका रूस को आतंकवाद प्रायोजक मुल्कों की लिस्ट में शामिल कर सकता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक, हम इसके लिए तथ्यों और कानून पर बेहद करीब से नजर डाल रहे हैं।
हम इसे प्रभावी और उपयुक्त होने पर लागू करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रूस को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन जाने के सवाल पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि फिलहाल बाइडेन की कीव जाने की कोई योजना नहीं है।