उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस के आंकड़े देखें तो यूपी में एनकाउंटर का डाटा चौंकाने वाला है। बीते 5 साल के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यूपी में हर रोज 5 एनकाउंटर हुए हैं। मार्च 2017 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस और अपराधियों के बीच 9434 एनकाउंटर हुए हैं।
इन मुठभेड़ों में पुलिस ने 160 अपराधियों को मार गिराया है। वहीं 3,866 को पुलिस की फायरिंग के दौरान गोली लगी है। इन एनकाउंटर के आंकड़ों के हिसाब से उत्तर प्रदेश में हर रोज 5 एनकाउंटर हो रहे हैं। हालांकि कार्रवाई में सबसे अधिक एनकाउंटर किये जा रहे हैं। इसी का संज्ञान लेते हुए साल 2017 से 2018 के बीच 6 जिलों में हुए 17 एनकाउंटर की जांच मानवाधिकार ने की थी।
जांच में आयोग ने पाया था कि पुलिस अधिकारियों और कथित अपराधियों के बीच अचानक गोलीबारी का विवरण जिसमें पुलिस पर गोली चलाई जाती है। फिर डिफेंस में पुलिस फायर-बैक करती है। जिसमें कथित अपराधियों में से एक की मौत हो जाती है। जबकि उसका साथी हमेशा भागने में सफल रहता है। ये नियमित पैटर्न इन दावों की सत्यता के बारे में संदेह पैदा करता है।