नई दिल्ली। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रांची आ रहे हैं। वह दिल्ली से हवाई मार्ग से रांची आएंगे। इसके बाद राजमहल खदान को लेकर झारखंड सचिवालय में बैठक करेंगे।
इस बैठक में झारखंड सरकार के अधिकारी के साथ स्थानीय सांसद, डीसी, गोड्डा के स्थानीय लोग, ईसीएल के सीएमडी और कोयला मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। इसी दिन शाम में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल की समीक्षा करेंगे।
प्रोग्राम के मुताबिक शाम में वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। स्टेकहोल्डर के साथ बैठक भी करेंगे।
दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सड़क मार्ग से बड़का-सयाल एरिया जाएंगे। वहां सीएचपी कंस्ट्रक्शन के चल रहे काम को देखेंगे। वहां से लौटने के बाद पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। उसी दिन शाम में बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे।