बारातियों को न लगे गर्मी, इसके लिए किया देसी जुगाड़, ठेले में लादा कूलर, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। शादी से जुड़े वीडियो बहुत ज्यादा सोशल मीडिया में वायरल होते हैं और सबको बहुत पसंद भी आते हैं, अभी सीजन शादियों का चल रहा है और शादियों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में आए दिन पोस्ट हो रहे हैं। एसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया में बहुत पसंद की जा रही है। इस वीडियो में आप एक देशी जुगाड़ देखेंगे गर्मी का,जैसा कि आप सभी को पता है कि गर्मी का मौसम है और बारात में गर्मी का असर साफ नजर आता है। एसे में बारात में डांस करने वाले लोगों का पसीने से बुरा हाल हो जाता है आखिर अपने अजीज की बारात में डांस करें तो कैसे करें। इसका जुगाड़ ढूंढा एक बारात में , इसमें बारातियों को डांस करते हुए गर्मी लगने लगे तो उनके लिए इस परेशानी को दूर करने के लिए क्या जबरदस्त जुगाड़ किया गया।

वीडियो यहां देखें

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बारात जा रही है। बैंड बाजा बज रहा है, लाइट्स भी बारात के साथ चल रही हैं, बाराती डांस कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की जो सबसे खास बात है वो ये कि आप देखिए बारात के साथ ठेले पर एक कूलर भी रखा है, जो बारातियों के साथ-साथ ही चल रहा है। इस देशी जुगाड़ को काफी पसंद किया जा रहा है। आपने बारात में लाईट जनरेटर डीजे वागेरह साथ में चलते हुए बहुत देखा होगा लेकिन इस जुगाड़ में आप पहली बार देखेंगे कि कूलर भी साथ में चल रहा है। लोग इस पर बहुत मजेदार मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं।