मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर में एक गे (होमोसेक्सुअल) ने अपने प्रेमी से प्यार में धोखा खाने के बाद खुदकुशी कर ली। यह घटना 31 दिसंबर की है लेकिन पुलिस ने 89 दिन बाद उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृतक युवक हिमांशु शर्मा ने खुदकुशी के वक्त दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि अमन मंसूरी नामक युवक ने तीन साल तक उससे संबंध बनाए, मन भर गया तो कहने लगा अब लड़की चाहिए। वह दो महीने से मुझे टॉर्चर कर रहा था, इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।
इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने बिजलपुर के रहने वाले आरोपी अमन मंसूरी पर खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। अभी फ़िलहाल आरोपी फरार है। मृतक ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि मैं हिमांशु शर्मा खुदकुशी कर रहा हूं जिसमें अमन मंसूरी का हाथ है। वह अपनी इच्छा से मेरे घर पर मजबूरी बताकर 3 साल तक रहा, फिर मेरा शारीरिक शोषण किया।
जब उसका मन भर गया तो उसने मुझे कहा, अब मुझे किसी लड़की की चाहत है। एक लड़की की चाहत में मुझे दो महीने से टॉर्चर कर रहा था। कल रात लड़ाई भी हुई और मेरी। उसने मुझे मारा पीटा, वह मेरे ऊपर चढ़ गया और मारता रहा। मेरी पुलिस से हाथ जोड़कर विनती है कि ऐसे इंसान को मत छोड़ना। जो कि हर किसी की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।
पुलिस ने इस बारे में बताया कि अमन मंसूरी और हिमांशु शर्मा के बीच दोस्ती थी। तीन साल तक वो दोनों साथ में रहे। इसी बीच अमन की दोस्ती दूसरी लड़की से हो गई और उसने हिमांशु को छोड़ दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और हाथापाई भी हुई। जिसके बाद हिमांशु ने फांसी लगा ली थी। हिमांशु के सुसाइड नोट के आधार पर अमन पर केस दर्ज किया गया है।