अमेरिका। अमेरिका में रहने वाली एक नर्स की वजह से दो अस्पतालों के करीब 100 मरीजों की जान खतरे में पड़ गई है। जैक्लीन ब्रियूस्टर नामक नर्स पर शक्तिशाली पेन किलर दवा की शीशियों से छेड़खानी का आरोप है और फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, नर्स जैक्लीन ब्रियूस्टर पर आरोप है कि उसने दो अस्पतालों में काम करने के दौरान कैंसर के मरीजों को दर्द में दी जाने वाली पेन किलर हाइड्रोमोफोन की शीशियों के साथ छेड़खानी की। उसने शीशियों से दवा निकालकर उसमें अलग सॉल्यूशन भर दिया। बाद में यही इंजेक्शन मरीजों को लगाए गए। 52 वर्षीय जैक्लीन ब्रियूस्टर ट्रैवल नर्स है।
ट्रैवल नर्स का मतलब है ऐसी नर्स जो कुछ समय के लिए किसी अस्पताल में सेवा देती है। जैक्लीन ब्रियूस्टर मूल रूप से अमेरिका के केंटकी में रहती है। जैक्लीन ने पिछले साल अप्रैल में टेनेसी के जॉनसन मेडिकल सेंटर में नौकरी शुरू की थी। इस दौरान जब उसके एक साथी को पेन किलर की शीशियों की सील टूटी मिली, तब जाकर पहला मामला सामने आया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जैक्लीन को नौकरी से निकाल दिया।
एक अस्पताल से निकाले जाने के बाद जैक्लीन को वेस्ट वर्जीनिया के रैले जनरल हॉस्पिटल में नौकरी मिल गई। यहां भी उसने अपनी हरकतें जारी रखीं। नर्स ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने आरोपी नर्स को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।