तमिलनाडु। तमिलनाडु के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक डी. विश्वा का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. 18 वर्षीय विश्वा टेबल टेनिस जगत में भारत के उभरते खिलाड़ियों में से एक थे और उनकी मौत खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका है.
जानकरी के मुताबिक, विश्वा 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. डी. विश्वा तमीजगा टेबल टेनिस एसोसिएशन (टीटीटीए) राज्य पुरुष टीम का हिस्सा थे. ये टीम शिलांग में सोमवार से शुरू हो रही सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जा रही थी. हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की भी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई है.
दुर्घटना उस समय हुई जब स्विफ्ट डिजायर कार गुवाहाटी एयरपोर्ट से शिलांग जा रही थी. कार को एनएच 6 पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना राजमार्ग के मध्य में मोड़ पर ट्रक के ओवरस्पीडिंग के बाद हुई थी. तेज रफ्तार ट्रक ने उस गाड़ी को रौंद दिया और खुद भी 50 मीटर की खाई में जा गिरा.