आज होगी श्रेयस अय्यर और केन विलियमसन की टक्कर

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। लीग 2022 के 25वें मुकाबले में हैदराबाद के सामने कोलकाता की कठिन चुनौती रहने वाली है। हैदराबाद ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और केन विलियमसन की अगुवाई में टीम जीत की हैट्रिक लगानी चाहेगी। दूसरी तरफ कोलकाता को अपने आखिरी मैच में शिकस्त मिली है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 मैच कोलकाता ने जीते हैं। दूसरी तरफ हैदराबाद सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है।

इस बदलाव के साथ उतर सकती है कोलकाता

कोलकाता को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 44 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। पिछले मैच में कोलकाता के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार के बावजूद टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश :

रहाणे, वेंकटेश, श्रेयस (कप्तान), बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश, रसेल, नरेन, कमिंस, उमेश, रसिख और वरुण चक्रवर्ती।

हैदराबाद की टीमः

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में गुजरात को आठ विकेट से हराया था। हैदराबाद से कप्तान विलियमसन ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन ने भी अच्छा योगदान दिया था। पिछले मैच में गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोका था।

संभावित एकादश :

अभिषेक, विलियमसन, त्रिपाठी, पूरन, मार्कराम, शशांक, वाशिंगटन, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।