रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में दादा साहब फाल्के की जयंती 30 अप्रैल को मनाई गई। ‘गोस्सनर यूथ स्टेज’ कार्यक्रम की शुरुआत सेमेस्टर-5 के स्वाधीन पटेल ने ‘दादा साहब फाल्के’ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने फिल्म जगत में दादा साहब फाल्के के योगदान को भी बताया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शार्ट फिल्म और विज्ञापन की स्क्रीनिंग की गई। इसमें जिद, जॉनी वॉकर और जीवन नामक शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। मान्यवर लहंगा, बोट हेडफोन, स्विग्गी, रेड बुल, जोहार ग्राम, वाइल्ड स्टोन परफ्यूम, आइकन सनग्लासेस, नेस्कैफे कोल्ड कॉफी, विज्ञापनों की भी स्क्रीनिंग की गई।
विभाग की बर्सर आशा रानी केरकेट्टा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शॉर्ट फिल्म और विज्ञापन की प्रशंसा की। भविष्य में इसी तरह की उच्चस्तरीय फिल्में बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
गोस्सनर यूथ स्टेज कार्यक्रम में कॉलेज के तीसरे न्यूज लेटर को भी प्रकाशित किया गया। इस न्यूजलेटर में कॉलेज में आयोजित सभी कार्यक्रम, विद्यार्थियों द्वारा जीते गए विभिन्न पुरस्कारों का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है।
सरहुल पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर सेमेस्टर-5 के रहमीर राजा, दूसरे स्थान पर सेमेस्टर-5 के सेमुअल मिंज, तीसरे स्थान पर सेमेस्टर- 5 के पवन कुमार चुने गए।
कार्यक्रम के मंच संचालक खुशी और अनु थे। कार्यक्रम के आयोजक अक्षत शर्मा, श्रुति परमार, नीति श्री, ऋषिका सिन्हा, रिया किस्पोट्टा एवं सोमकांत थे। प्रो महिमा गोल्डन बिलुंग ने धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में प्रो महिमा गोल्डन, प्रो आशा रानी केरकेट्टा, प्रो ईल्यानी पूर्ति, प्रो चित्रा, प्रो संतोष कुमार, प्रो अनुराग पूर्ति, प्रो अनुज कुमार एवं कॉलेज के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।