बस में स्कूली छात्र की मौत : RTO के 3 अफसर निलंबित, 51 के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में स्कूली बस में सवार छात्र की मौत के मामले में आखिरकार यूपी सरकार को झुकना पड़ा। स्कूल बस की खिड़की से बाहर झांकने के दौरान 10 साल के बच्चे की मौत के दो दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों के जरिये विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के आरोप में शुक्रवार को 51 लोगों पर केस दर्ज किया। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है।

स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। परिवहन विभाग द्वारा जारी बस के फिटनेस प्रमाण पत्र की समयसीमा भी पिछले साल समाप्त हो गई थी।