पटनाः सेल्फी लेने के चक्कर में पांच युवक गंगा में डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया, तीन लापता

देश बिहार
Spread the love

पटना। दुखद खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां गंगा में सेल्फी लेने के चक्कर में पांच युवक नदी की तेज धारा में डूब गये। इनमें से दो को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है, लेकिन तीन अभी भी लापता हैं। लापता युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के रामपुर इस्माईल-बहपुरा गांव निवासी अंकुल कुमार, आदित्य राज उर्फ गोलू, गुड्डू कुमार व मुन्ना कुमार अपने 10 दोस्तों के साथ मनेर के गोरेया स्थान के पास गंगा में नहाने के लिये गये थे। इस बीच इनके 6 दोस्त नहाकर नदी से बाहर आ गये, जबकि अंकुल, आदित्य, गुड्डू व मन्ना नहाने के दौरान अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा की तेज धारा में डूबने लगे।

इस बीच गंगा नदी से गुजर रही नाव और नाविकों के प्रयास से गुड्डू व मुन्ना को किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन आदित्य और अंकुश गंगा नदी की तेज धारा में डूबकर लापता हो गये। स्थानीय लोगों ने लापता युवकों को खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन देर तक दोनों युवकों का कहीं अता पता नहीं चल सका है।

दूसरी ओर लोदीपुर गंगा टोला निवासी रामपनी राय का 18 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार दोस्त नगर स्थित राजा ईंट भट्ठा के पास गंगा में नहा रहा था। गंगा में नहाने के दौरान टिंकू भी मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस बीच नदी के गहरे पानी में डूब गया। टिंकू के शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर लगे हैं।