जमशेदपुर। यात्रीगण ध्यान दें। आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है, तो यह खबर आपके काम की है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 12 अप्रैल को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरीजिनेट करने का फैसला लिया है। इसे देखते हुए जरूरी है कि जान लें कि आप प्रभावित ट्रेनों से यात्रा करने की तैयारी में तो नहीं हैं।
आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों को लेकर 12 अप्रैल को कई ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है। 08680 आद्रा-मिदनापुर मेमू स्पेशल बांकुरा में शार्ट टर्मिनेट रहेगा, जबकि 08679 मिदनापुर–आद्रा मेमू स्पेशल बांकुरा से शार्ट ओरीजिनेट होगी। दोनों ट्रेनें बाकुरा-मिदनापुर-बांकुरा के बीच 12 अप्रैल को रद्द रहेंगी।
इसी तरह एनएससीबी गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस बाकुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी, जबकि खड़गपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस बांकुरा से शार्ट ओरीजिनेट होगी। ये दोनों ट्रेनें 12 अप्रैल को बांकुरा-खड़गपुर-बांकुरा के बीच रद्द रहेंगी। इसके अलावा 12885/12886 शालीमार- भोजुडीह-शालीमार अरध्यक एक्सप्रेस एवं 22330/22329 आसनसोल- हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 12 अप्रैल को रद्द रहेगी।