- जिला की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है मेरिट लिस्ट
- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के कार्यालय में रखी पेटी में दे आपत्ति
रांची। होमगार्ड के चयन से संबंधित मेधा सूची जारी की गई है। जिला की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड किया गया। विज्ञापन (संख्या 01/2016) के अंतर्गत रांची जिले में होमगार्ड के चयन से संबंधित मेधा सूची रांची जिला के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। उम्मीदवार रांची ranchi.nic.in पर मेधा सूची देख सकते हैं।
दावा-आपत्ति के लिए 1 सप्ताह का समय
जिला की वेबसाइट पर मेधा सूची अपलोड किए जाने की तिथि से दावा-आपत्ति के लिए 1 सप्ताह का समय है। जिन उम्मीदवारों को किसी तरह की दावा-आपत्ति हो, वह एक सप्ताह के भीतर आवेदन दे सकते हैं।
दावा-आपत्ति के लिए पेटी की व्यवस्था
संबंधित उम्मीदवार अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची के कार्यालय में रखे पेटी में भी अपना दावा-आपत्ति दे सकेंगे। समाहरणालय ब्लॉक A, प्रथम तल्ला में एडीएम लॉ एंड आर्डर के कार्यालय में दावा-आपत्ति के लिए पेटी की व्यवस्था की गई है।